How to Install Printer [Printer Install कैसे करें]
Install Printers in Hindi:
यदि Computer से नये Printer जोड़कर उसके driver को install करना चाहते हैं, या install driver से संबंधित setting करना चाहते हैं तो इसके लिए ‘Smart’ menu के ‘Control Panel’ में दिये ‘Printer & Faxes’ icon का उपयोग करते हैं।
इसे open करने पर इसके window के computer के अंतर्गत पुर्व में install किये गये printers and faxes के drive icon सहित प्रदर्शित होता है, जिसमें से अनावश्यक drivers को select करके delete कर सकते हैं या configure कर सकते हैं यदि नया printer या fax के windows के अंतर्गत पूर्व से load किये गये drivers को install करना चाहते हैं, तो window के file menu में दिये गये “Install new printer…..” option पर click करेंगे और जिस printer का driver install करना है उसके manufactures name, model name को इसमें दिये list से select करके install कर सकते हैं।
Printer Install करने के लिए Step by Step निम्न प्रकार से समझ सकते है:
Step 1: सबसे पहले हम कंप्यूटर ऑन करते है ऑन हो जाने के बाद नये Printer जोड़कर उसके driver को install करना तो इसके लिए ‘Start’ मेनू को क्लिक करने के बाद नीचे डायग्राम अनुसार ‘Device and Printers’ ऑप्शन पर क्लिक करते है:
इतना करने के बाद निम्न विंडो दिखाई पड़ता है
Step 2 : इसे open करने पर इसके window के computer के अंतर्गत पुर्व में install किये गये printers and faxes के drive icon सहित प्रदर्शित होता है, जिसमें से अनावश्यक drivers को select करके delete कर सकते हैं या configure कर सकते हैं।
यदि नये प्रिंटर के Drivers को Install करना चाहते है तो इसके लिए ‘Add a Printer’ ऑप्शन पर क्लिक किया जाता है:
Step 3 : Add a Printers ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद निम्न दो ऑप्शन दिखाई पड़ते जिसमे पहला ‘Add a local Printer’ जिसमे USB केबल से कनेक्ट प्रिंटर को इनस्टॉल कर सकते है और दूसरे ऑप्शन में Wireless प्रिंटर को इनस्टॉल करा सकते है चयन करके के बाद Next पर क्लिक करते है:
Step 4 : ‘Add a local Printer’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Choose a printer port विंडो ओपन होता है जिसमे Port का चयन करना होता है इसके बाद next पर क्लिक करते है:
Step 5 : Next पर क्लिक करने के बाद Install the printer driver विंडो ओपन होता है जिसमे अपने Printer Name और Printer Model का चयन करना होता है फिर Next बटन क्लिक किया जाता है:
Step 6 : Next पर क्लिक करने बाद ‘Which version of the driver do you want to use?’ विंडो ओपन होता है जिसमे Driver के किस संस्करण का उपयोग करना है उसके अनुसार चयन करके Next बटन पर क्लिक करते है:
Step 7 : इसके बाद ‘Type a printer name’ विंडो ओपन होता है जिसमे पिछले ऑप्शन के अनुसार प्रिंटर नेम सेलेक्ट हो जाते है या अपने से प्रिंटर नेम टाइप करते है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते है:
Step 8 : इसके बाद Successfully प्रिंटर ड्राइवर इनस्टॉल हो जाता है उसके पहले ‘Finish’ पर क्लिक करते है:
अपने कंप्यूटर पर ठीक तरीके से प्रिंटर ड्राइवर install हो जाते है जो Task Bar में प्रिंटर Icon दिखाई पड़ता है जिसकी सहायता के आवश्यकता के अनुसार setting का निर्धारण कर सकते है।