MS Word Shortcut keys in Hindi
MS Word Shortcut keys in Hindi
Ms-Word में विशेष प्रकार के कार्य को करने के लिए अनेक Shortcut key defined है जिसमें से कुछ प्रमुख निम्न हैं:
(1) Ctrl & shift + , (comma)
selected text के size को उसके पूर्व के size से 2 point छोटा करने के लिए किया जाता हैं।
(2) Ctrl & Shift + . (Dot)
Selected text के size को उसके पूर्व के size से 2 point बड़ा करने के लिए किया जाता हैं।
(3) Ctrl + [ (Opening bracket)
Selected text के size को उसके पूर्व के size से 1 point छोटा करने के लिए किया जाता है।
(4) Ctrl + ] (Closing bracket)
Selected text के size को 1 point बड़ा करने के लिए किया जाता हैं।
(5) Shift + F3 (Function Key)
selected text के case में change करने के लिए इसका प्रयोग करेंगे। इसके द्वारा text को upper case, lower case, title case में key press करके change कर सकते हैं।
(6) Ctrl + Shift + A
Selected text के case को उसके पूर्व के case से upper व पुनः press करके उसके पूर्व के case में change कर सकते हैं।
(7) Ctrl + L
Selected text के line या paragraph को पेज के left margin से बराबर करने के लिए इस keys का प्रयोग करते हैं।
(8) Ctrl + E
Selected text के line या paragraph को page, text box इत्यादि के center margin से बराबर करने के लिए इन keys का प्रयोग होता है।
(9) Ctrl + R
Select किये गए text, line या paragraph को right margin में लाने के लिए इन keys का प्रयोग करते हैं।
(10) Ctrl + J
Selected text के line या paragraph को page, text box में justify करने के लिए इन keys का प्रयोग होता है।
(11) Ctrl + B
Selected text को highlight अर्थात bold(गाढ़ा) करने के लिए एवं पुनः प्रयोग करके वापस पहले की तरह करने के लिए इन keys का प्रयोग करते हैं।
(l2) Ctrl + l
Selected text को Italic(तिरछा) करने के लिए एवं पुनः प्रयोग करके वापस पहले की तरह करने के लिए इन keys का प्रयोग होता है।
(13) Ctrl + U
Selected text को highlight करने के लिए उसे underline से mark करने एवं पुनः प्रयोग करके वापस पहले की तरह करने के लिए इन keys का प्रयोग होता है।
(14) Ctrl + Shift +D
Selected text को highlight करने के लिए उसे double underline से मार्क3 करने एवं पुनः प्रयोग करके वापस पहले की तरह करने के लिए इस keys का प्रयोग होता है।
(15) Ctrl + Shift + w
Selected text के पत्येक शब्द को highlight करने के लिए अलग-अलग underline से mark करने एवं पुनः प्रयोग करके वापस पहले की तरह करने के लिए इन keys का प्रयोग होता है।
(16) Ctrl + Shift + h
Selected text को यदि printer के द्वारा print प्राप्त न करना चाहते हैं, तो उसे tool menu के setting के अनुसार hide कर सकते हैं एवं पुनः प्रयोग करके unhide कर सकते हैं।
(17) Ctrl + Shift + = (Equal to sign)
Selected text को superscript में change करने के लिए करते हैं एवं पुनः प्रयोग करके वापस पहले की तरह करके के लिए करते हैं।
(18) Ctrl + = (Equal to sign)
Selected text को subscript में change करने लिए करते है एवं पुनः प्रयोग करके वापस पहले की तरह करके के लिए करते हैं।
(19) Ctrl + Shift + z
Selected text में किये गए formatting को निरस्त करने के लिए करते हैं।
(20) Ctrl + A
सभी Text को Select करनें के लिए इसका उपयोग करते हैं।
(22) Ctrl + P
Document को Print करनें के लिए इसका उपयोग करते हैं।
(23) Ctrl + O
New Document को Open करनें के लिए इसका उपयोग करते हैं।
(23) Ctrl + V
Selected Text को Paste करनें के लिए इसका उपयोग करते हैं।
(23) Ctrl + W
Open Window को Close करनें के लिए इसका उपयोग करते हैं।
(23) Ctrl + X
Selected Text को Cut करनें के लिए इसका उपयोग करते हैं।
MS Word Shortcut keys in Hindi
Hello Friends आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से पढ़ा Ms Word Shortcut keys के बारे में तो friends उम्मीद है कि इस Post के माध्यम से और बहुत से जानकारी मिली होगी और आपके मन में जो सवाल थे उनका जवाब भी मिल गया होगा।
Friends, मैं पूरी कोशिश करता हु की इन Post के माध्यम से आपको जो संदेह करना पूरी तरह से clear हो जाये फिर भी आप को सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप comment box के माध्यम से दे सकते हैं।
Friends मुझे बहुत पूरी उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी और मुझे खुसी है कि मैं आपके लिए कुछ का जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से दे सका और इसी प्रकार किसी बारे में जानकारियां प्राप्त करना हैं तो इसके लिए आप comment box के माध्यम से दे सकते हैं Post अच्छी लगी तो इसे दोस्तो के Share जरूर करें धन्यवाद।
This comment has been removed by the author.