HDD को अलविदा! सुपरफास्ट SSD स्टोरेज क्या है?

टेक से जुड़ी चीज़ों को समझना काफी जरूरी है. उन्हीं चीजों में से एक है SSD. ये कैसे काम करता है, HDD से अलग कैसे है, और इसे इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं, यह सब जानना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा! तो चलिए शुरू करते हैं…

SSD क्या है?

SSD, जिसका पूरा नाम Solid State Drive होता है, स्टोरेज डिवाइस की एक नई टेक्नोलॉजी है. आसान भाषा में समझें तो ये एक डिजिटल डब्बा होता है, जो आपके कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करके रखता है. खास बात ये है कि ये HDD (Hard Disk Drive) की तुलना में काफी बेहतर और तेज विकल्प है. HDD भी स्टोरेज का काम करता है, लेकिन वो चुंबकीय डिस्क की मदद से डाटा स्टोर करता है, जबकि SSD फ्लैश मेमोरी चिप्स का इस्तेमाल करता है.

SSD कैसे काम करता है?

SSD फ्लैश मेमोरी चिप्स का इस्तेमाल कर डाटा को स्टोर करता है. ये चिप्स गैर-अस्थिर मेमोरी (non-volatile memory) होते हैं, मतलब कंप्यूटर बंद करने के बाद भी आपका डाटा सुरक्षित रहता है. जब आप कंप्यूटर चालू करते हैं, तो SSD इन्हीं फ्लैश मेमोरी चिप्स को पढ़कर ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्रामों को लोड करता है.

HDD और SSD में क्या अंतर है?

अब जानते हैं HDD और SSD में असल में फर्क़ क्या है?

  • गति (Speed): यहाँ SSD की बाजी है. SSD, HDD के काफी तेज काम करता है. चाहे डाटा पढ़ने (read) की बात हो या लिखने (write) की, SSD हर मामले में HDD को पछाड़ देता है. इसका मतलब है कि आपका कंप्यूटर बहुत तेजी से स्टार्ट होगा, प्रोग्राम खुलने में भी कम समय लगेगा और कुल मिलाकर आपका काम काफी रफ्तार से हो सकेगा.
  • बिजली की खपत (Power Consumption): बिजली के मामले में भी SSD आगे है. ये HDD के मुकाबले कम बिजली खर्च करता है. तो आपकी लैपटॉप की बैटरी भी ज्यादा चलेगी.
  • टिकाऊपन (Durability): चलते फिरते पार्ट्स ना होने के कारण SSD ज्यादा टिकाऊ होते हैं. उन्हें झटके या गिरने से भी कम नुक़सान होता है, जबकि HDD में अंदर घूमने वाली डिस्क ज़रा सी चोट से भी खराब हो सकती है.
  • आवाज़ (Noise): घूमती हुई डिस्क की वजह से HDD से थोड़ी आवाज़ आती है. वहीं SSD पूरी तरह से शांत होता है, जो कंप्यूटर इस्तेमाल करते वक्त काफ़ी अच्छा अनुभव देता है.
  • कीमत (Price): हाँ, ये एकमात्र चीज़ है जहाँ HDD, SSD पर थोड़ी बढ़त ले जाता है. फिलहाल SSD थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी लगातार सस्ती हो रही है.

SSD के फायदे

जैसा कि हमने जाना, SSD के कई फायदे हैं:

  • तेज रफ्तार
  • कम बिजली खपत
  • ज़्यादा टिकाऊ
  • बिलकुल शांत
  • छोटे आकार का होना (पतली और हल्की लैपटॉप के लिए बेहतर)

SSD के नुकसान

हालाँकि SSD काफी अच्छे हैं, लेकिन कुछ कमियां भी हैं:

  • थोड़े महंगे
  • स्टोरेज क्षमता (storage capacity) HDD के मुकाबले अभी कम होती है

तो SSD का भविष्य क्या है?

वास्तव में SSD कंप्यूटर स्टोरेज का भविष्य है. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी तरक्की करेगी, SSD और सस्ते होते जाएंगे और अपनी स्टोरेज क्षमता भी बढ़ाएंगे. आने वाले समय में ये पूरी तरह से HDD की जगह ले सकते हैं.

Leave a Comment