Internet Connection क्या हैं? – Types of Internet Connection in Hindi

Internet Connection क्या हैं? Types of Internet Connection

Internet Connection क्या हैं?

Computer में internet चलाने के लिए वर्तमान में अनेक प्रकार के connection के लिए विकल्प मौजूद हैं, जिसमे से विकल्पों के चुनाव हम अपनी आवश्यकताओं के अनुसार करते हैं और साथ सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भी करते हैं। यह information का ग्रुप होता हैं जो सभी युजर्स की आवश्यताओं की पुर्ति करता हैं। दुनिया के किसी भी जानकारी को प्राप्त करना हो तब Internet की आवश्यक्ता पड़ती हैं। 

Internet के माध्यम से हमारा काम बहुत ही आसान हो जाता हैं दो युजर्स Internet connect होने से आपस में दुर रह कर भी बात कर सकते हैं तथा   का आदान प्रदान भी कर सकते हैं।

Internet Connection क्या हैं?

Types of Internet Connection in Hindi:

समान्यतः निम्न प्रकार के connection को उपयोग किया जाता है:

(1)Dail-Up Connection

(2)Broadband Connection

इन दोनों प्रकार के connection के विषय मे आगे विस्तार से दिया गया है 

Dial-Up Connection:

Dial up connection में system को internet से जोड़ने के लिए telephone line का उपयोग करता है। इसे PSTN (Public Switched Telephone Network) कहते हैं, इसमें ISP के द्वारा telephone line की सहायता से internet उपलब्ध कराया जाता है इसलिए इस connection की लागत काफी कम होती है। इसे एक level connection के नाम से जानते हैं।

Dail-Up Connection

इस connection को अच्छे connection में नही रखा जा सकता क्योकि इसका अधिकतम गति 56Kbps होती है परंतु इसी में एक तकनीक ISDN से इसकी speed को बढ़ाई जा सकती है।

Broadband Connection:

यह बहुत ही तेज गति से कार्य करने वाला internet connection होता है। इसकी गति dail-up connection से भी तीव्र होती है। यह connection निम्न चार रूपों में हो सकते हैं:

(1)DSL

(2)Fiber Optic

(3)Cable

(4)Satellite

(5)Mobile broadband

(1)DSL:

यह Digital Subscribe Line शब्द का short form है। यह अनुपयोगी telephone line को उपयोग करने के लिए बनाया गया एक विशेष प्रकार की सेवा है इसकी विशेषता यह होती है कि बिना telephone सेवा को बांधित किये उसी cable से internet उपयोग करने  की सुविधा प्रदान करता है इस network के कार्य करने की गति इस बात पर निर्भर करता है कि switching station से हमारेे system की दूरी कितनी है। इसलिए हम दूरी और आवश्यकता के अनुसार यह निर्धारित कर सकते हैं कि हमारे लिए cable connection उपयुक्त होगा या DSL line ।

(2) Cable:

यह Cable TV से चलने वाला internet connection है जो वर्तमान में लगभग सभी स्थानों पर फैला हुआ है। इस प्रकार के broadband connection को हमारे नजदीकी cable TV operator के द्वारा उपलब्ध करायें जाते हैं। यह connection सीधे हमारे system तक पहुचता है इसलिए इसकी गति तीव्र होती है परंतु यदि एक ही connection अनेक उपयोगकर्ता के पास है तो इसकी गति काफी कम भी हो सकती है। इस connection का उपयोग बड़े जगह पर नही किया जा सकता क्योंकि cable network का फैलाव कुछ ही दूरी तक होता है।

(3) Fiber Optic:

Optical fiber cable अन्य प्रकार के media से भिन्न होता है, यह cable कांच के हजारों पतले रेशों से निर्मित होता है। प्रत्येक कांच के रेशा एक बाल के समान बारीक होता है जिसमे प्रकाश को स्थानांतरित किये जा सकते हैं। इसमें laser किरण को एक laser device के द्वारा millions bits प्रति second की गति से प्रेषित किया जाता है। इसे निम्न figure के द्वारा दर्शाया गया है।

Fiber Optic

एक fiber कुछ television संकेत अथवा हजारो telephone lines के संकेत को संचालित कर सकते हैं।

इस cable का आकार एवं भार coaxial cable की अपेक्षा कम होती है जिससे इसे प्रयोग में लाना आसान होता है। दो coaxial cable को आपस मे जोंडने पर data का transmission बांधित होता है जबकि fiber optical cable का जोड़ छुपा हुआ होता है, इसे जोंडने पर यह एक हो जाती है क्योंकि इसे चिपकाया जाता है। 

इसमें इसमे data transfer coaxial cable की अपेक्षा 10 गुना गति से होती है। इसके द्वारा high speed (1000 Mbps) से data को transmit किया जा सकता है।

(4) Satellite:

यह broadband सुविधा  internet के माध्यम से दूर दराज के इलाके में द्वारा पहुच बनाने के लिए होती है। इस प्रकार के broadband सुविधा की सबसे बड़ी खामी यह होती है कि इसमें internet connection का गति काफी कम होती है और अन्य connection की तुलना में लागत भी अधिक होती है। यह ग्रामीण इलाके में रह रहे उन व्यक्तियों के लिए बहुत ही उपयोगी सुविधा है जो dial-up connection का उपयोग नहीं करना चाहते। 

इस प्रकार के broadband connection को लगाने की लागत काफी अधिक होती है क्योंकि इसमें अनेक महंगे उपकरणों की आवश्यकता होती हैं परन्तु अन्य प्रकार के broadband connection के लिए प्रतिमाह किये जाने वाले भुगतान की राशि की तुलना में यह सस्ता होता हैं।

(5) Mobile Broadband:

वर्तमान में इस broadband सुविधा का उपयोग सबसे अधिक किया जा रहा है क्योंकि इसे किसी भी स्थान पर रहते हुए internet का प्रयोग किया जा सकता है और वर्तमान में mobile, tablet, laptop का बहुत अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसकी दो महत्वपूर्ण खुबिया होती है पहला इसके लिए किसी बड़े आकार के device की आवश्यकता नही होती  यह छोटे से sim card से चलता है और दूसरा इसकी गति काफी तीव्र होती है जिसे 3G, 4G, LTE इत्यादि नाम से जानते हैं। 

इसमें LET तकनीक से लगभग 150 Mbps तक कि गति प्राप्त होती है। 3G से 7 Mbps और 4G से 21 Mbps तक कि तीव्र गति प्राप्त होती है। इसमें 5G की गति को 20 Gbps (प्रति सेकंड गीगाबिट्स) दर्ज किया गया है जिसकी गति 4G से काफी अधिक है।

 

Internet Connection क्या हैं? Types of Internet Connection in Hindi

Hello Friends आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से पढ़ा Internet Connection क्या हैं? – Types of Internet Connection in Hindi के बारे में तो friends का उम्मीद है कि इस Post के माध्यम से और बहुत से जानकारी मिली होगी और आपके मन में जो सवाल थे उनका जवाब भी मिल गया होगा

Friends, मैं पूरी कोशिश करता हु की इन Post के माध्यम से आपको जो संदेह करना पूरी तरह से clear हो जाये फिर भी आप को सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप comment box के माध्यम से दे सकते हैं।

Friends मुझे पूरी उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी और मुझे खुसी है कि मैं आपके लिए कुछ का जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से दे सका और इसी प्रकार किसी बारे में जानकारियां प्राप्त करना हैं तो इसके लिए आप comment box के माध्यम से दे सकते हैं Post अच्छी लगी तो इसे दोस्तो के Share जरूर करें धन्यवाद।

Leave a Comment