Application Software क्या है? [Types of Application Software in Hindi]

Application Software क्या है? [Types of Application Software in Hindi]

Application Software  क्या है?

Application Software के बारे में जानने से पहले सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है।Software एक निर्देशों या प्रोग्रामों का समूह होता हैं जो computer को use करने हेतु आवश्यक होता है। software का कार्य ही computer को बताता है कि उसे क्या करना है और कैसे करना है तथा computer में लगे सभी hardware के कार्यों को निर्धारित व नियंत्रित करने का कार्य करता है। 

हमें computer में कुछ भी कार्य करना हो तो इसके लिए Software की जरूरत होता है फिर चाहे वह पत्र लिखना हो, data entry करना हो, internet चलाना हो या computer को चालू ही करना क्यो न हो सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। 

इस प्रकार हम कह सकते है कि यदि computer एक शरीर है तो Software इसका दिमाग है। जिस प्रकार दिमाग के बिना मानव का body बेकार होती हैं ठीक उसी प्रकार से Software के बिना computer पर कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है जिसमे पहला System Software और दूसरा Application Software  होता है।

Application Software क्या है?

Application software वे software होते है जो उपयोगकर्ता के कार्य को करने लिए बनाए जाते है। ये software उपयोगकर्ता को विभिन्न प्रकार के कार्य करने में मदद करते है। उपयोगकर्ता को computer में कुछ भी कार्य करना होता है तो इसके लिए Application software की आवश्यकता होती है। यह सिस्टम सॉफ्टवेयर के ऊपर रहता है और उपयोगकर्ता के कार्यो को करने में मदद करता है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है इसे हम end-user प्रोग्राम या app कह सकते है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक प्रकार  प्रोग्राम का ही समूह होता है जिसको उपयोगकर्ता के लिए डिज़ाइन किया जाता है।

हमें कंप्यूटर में कुछ भी कार्य करना होता है तो इसके लिए Application software की आवश्यकता होती है।उदाहरण के लिए पत्र लिखना data एंट्री करना, प्रेजेंटेशन बनाना, इंटरनेट चलाना इन सबके लिए अलग-अलग Application चाहिए होता हैं इसके बारे में नीचे अच्छे से समझ सकते हैं: 

Application Software क्या है? [Types of Application Software in Hindi]

Application software के प्रकार:

  • General Purpose Applications Software: Word pocessor, Spreadsheet, presentation, DBMS, Browsers.
  • Special Purpose Applications Software: Commercial, Designing & Arts, Animation, Educational, Scientific, Entertainment, Medical.

General Purpose Applications Software  क्या है?

वे software जिन्हें सभी प्रकार के उपयोगकर्ता की आवश्यकता को पूरा करने हेतु बनाया जाता है General purpose Application कहलाते है। इनका उपयोग लगभग सभी उपयोगकर्ता अपने कार्यो को करने हेतु करते है। ये कुछ सामान्य प्रकार के कार्य जैसे- write a letter, data entry, projection, internet आदि कार्यो के लिए होते हैं। ये निम्नलिखित प्रकार के होते है:

(a).Word Processor

यह Word processor एक ऐसा Software है जो हमें word processing की सुविधा प्रदान करता है। अर्थात् इसकी सहायता से हम document बनाने का कार्य कर सकते है, उसे edit कर सकते है, save कर सकते है या print प्राप्त कर सकते हैं और उस पर विभिन्न प्रकार की formation भी apply किया जा सकता है। इसकी सहायता से हम सभी प्रकार के document जैसे- पत्र लिखना,  प्रश्न-पत्र, Resume बनाना, मैगजीन, कामिक्स, ब्रोसर, पुस्तक, रिपोर्ट आदि बना सकते है। 

इसके अलावा word processing में बहुत सारे अच्छ-अच्छे बहुत से features होते है जिसकी सहायता से हम document बेहतर look दिया जा सकता है। इसमें font, font size, color, page numbering, page margin, पेज border, white mark header, footer आदि set किया जा सकता है । उदाहरण- MS-Word, Write etc.

ऐसे Application Software जिनकी सहायता से text में processing का कार्य कर सकते हैं, उन्हें word processing कहते हैं। यह ऐसे software’s होते हैं जिनकी सहायता से आसानी से document तैयार किया जा सकता है इस प्रकार के software की सहायता से हम टेक्स्ट टाइप करने के बाद अपने अनुसार उस type किये गए text को व्यवस्थित कर सकते हैं और text को organized look दे सकते हैं, जिससे डॉक्यूमें को सरलता से पढ़ा एवं समझा जा सकता है।

(b).Spreadsheet

यह Spreadsheet एक ऐसा Application Software होता है जो हमें electronic spreadsheet को बनाने और कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है। spreadsheet यह rows और columns से मिलकर बना table होता है जिसे worksheet भी कहते है। इसमें हम अपनी जरूरत के अनुसार data entry किया जा सकता है और उस पर विभिन्न प्रकार के गणितीय कार्य भी किया जा सकता है। 

साथ ही अपने data को व्यवस्थित कर रख सकते है, search व sort भी किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर data का chart व table के द्वारा विस्तार से समझाया भी जा सकता है। इसका प्रयोग मुख्यतः data entry, गणना व डेटा का विश्लेषण आदि कार्यो के लिए किया जाता है। उदाहरण- MS-Excel, Calc etc.

इसमे एक बहुत बड़ी spreadsheet होती हैं, जिसके प्रत्येक cell में data enter कर सकते हैं एवं cells के data पर आसानी से formatting, editing, calculation का कार्य  किये जा सकते हैं। Lotus 123 जिसे सन 1985 में release किया गया था यह DOS based था और इसे विशेष रूप से spreadsheet program के रूप में design किया गया था इसलिए इसे MS-Excel का DOS based version कहा जा सकता है।

(c).Presentation

हम जाते है की presentation package वे Software होते है जो हमें किसी हमारे द्वारा दिये topic पर slide show बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं। slide show presentation एक ऐसा presentation होता है जो बहुत सारे slide से मिलकर बना होता है जो एक-एक करके चलते जाते हैं इसकी सहायता से हम किसी भी प्रकार के topic जैसे- computer का या अपने project का presentation तैयार इसकी सहायता से कर सकते है। 

presentation package हमें अपने presentation में multimedia का प्रयोग करने की भी सुविधा प्रदान करता है। presentation में text, image, audio, video सभी को mix किया जा सकता हैं साथ ही इसमें हम अलग अलग प्रकार के एनीमेशन भी दाल सकते है उदाहरण- MS-PowerPoint, Impress etc .

यह प्रोग्राम विशेष रूप से उन स्थान पर उपयोगी होता है जहाँ व्यक्ति अपने विचारों को दूसरों के सामने रखना चाहते हैं जैसे कि teacher, marketing advice इत्यादि व्यक्तियों के लिए यह उपयोगी होता है। यदि हम किसी product का marketing करना चाहते हैं तो उससे संबंधित जानकारियों को अलग-अलग slide में रखकर presentation तैयार कर सकते हैं। जिससे उपयोगकर्ता को उस product को खरीदने से पहले पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाये।

(d).DBMS

DBMS, Application Software का पूरा नाम Database Management System software होता है। यह Software हमें electronic database को बनाने व उसको मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। database किसी व्यक्ति, वस्तु, लेने-देन आदि से संबंधित रिकॉर्ड का कलेक्शन होता है। उदाहरण के लिए school, college अपने students के record का database बनाते है। 

इसी प्रकार दुकान वस्तुओं व लेनदेन का record रखा जाता है तथा बैंक अपने ग्राहक तथा उनके लेन-देन का रिकॉर्ड अपने database में रखते है। database software में प्रत्येक record के लिए एक unique ID होता है जिसके द्वारा record से संबंधित जानकारी को एक बार में ही database से निकाला जा सकता है। उदाहरण- MS-Access, Base etc.

यह database software इसलिए भी बहुत अधिक उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमें data को window O/S में चलने वाले अन्य program के द्वारा आसानी से access किया न सकता है। समान्यतः जितने भी website को Microsoft serve पर host किया जाता है उनके लिए Access Database program को ही प्रथमिकता दी जाती है। इसके द्वारा हम किसी भी अन्य database software जैसे: Fox Pro, MS SQL, My Sql, Oracle and Filmmaker Pro को आसानी से data भेज सकते हैं।

(e).Browser

ये Browser एक प्रकार के वे Software होते है जिनके यूज़ करने से हम अपने कंप्यूटर पर internet(web) का प्रयोग करते है। browser के सहायता से ही उपयोग कर हम internet पर विभिन्न website एवं उनमें उपस्थित सूचना देख सकते है search कर सकते है। प्रत्येक browser में एक Text field होता है जिसमें हम उस website का नाम लिखकर search किया जाता हैं जिसे हम open करना व देखना चाहते है। 

उदाहरण के लिए Google का website खोलने के लिए www.google.com लिखकर सर्च करना पड़ेगा जिससे Google Chrome एक प्रसिद्ध browser है जिसे Google company ने बनाया है। इसके अलावा Internet Explorer, Mozilla Fire Fox, Safari, Opera आदि browser भी उपलब्ध है जिनका उपयोग हम कर सकते हैं।

Special Purpose Applications Software क्या है?

वे Software जिन्हें विशेष प्रकार के उपयोगकर्ता की आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए बनाया जाता है special purpose application कहलाते है। इनका यूज़ professional अपने कार्यो को करने के लिए करते है। ये विशेष प्रकार के कार्य जैसे- Accounting, design, Animation आदि के लिए होते है। ये निम्नलिखित प्रकार के होते है।

(a).Commercial Applications

ये वे Software होते है जिन्हें विशेष रूप से व्यापार से जुड़े कार्य होते हैं उनको करने के लिए बनाया जाता है। ये software व्यापार में ग्राहकों एवं लेनदेनों का record रखते है, bill बनाते है, tax, लाभ-हानि आदि की गणना करते है और व्यापार का विस्तृत report बनाते है। उदाहरण Tally, Busy etc.

(b).Designing and Art Applications

यह वे Software होते है जिन्हें विशेष रूप से Art एवं design वाले कार्यों को करने के लिए बनाया जाता है। इसका उपयोग करके इनकी सहायता से विभिन्न प्रकार के designing वाले कार्य जैसे- logo, wallpaper, शादी card, banner, poster, template आदि बनाए जाते है। उदाहरण- Corel Draw, Page Maker.

(c).Animation Applications

ये वे Software होते हैं जिन्हें विशेष रूप से animation कार्यो के लिए बनाया जाता है। इसकी सहायता hard copy Animation movie cartoon आदि बनाए जाते हैं। साथ ही Animation का प्रयोग students को उनके विषय के बारे में शिक्षा देने के लिए भी किया जाता है। उदाहरण Adobe Animate, Anime Studio.

(d).Scientific Applications

ये वे software होते है जिन्हें विशेष रूप से विज्ञान से जुड़े हुए कार्यो के लिए बनाया जाता है। इनका प्रयोग वैज्ञानिक अपने विषय के Research में करते है। ये Scientific software विभिन्न विषय जैसे सामाजिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन, खगोलशास्त्र आदि हो सकते है।

(e).Entertainment Applications

ये वे software होते है जिन्हें विशेष रूप से मनोरंजन (Entertainment) के लिए बनाया जाता है। इनकी सहायता से हम संगीत सुना जा सकता हैं, film देख सकते है। इसके अवाला video games भी होते हैं जिन्हें खेलकर हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

(f).Medical Applications

ये वे software होते है जिन्हें विशेष रूप से hospital में मरीजों का record रखने के लिए बनाया जाता है। ये मरीजों को स्थिति जैसे- उन्हें क्या बिमारी है, ब्लड प्रेशर, हृदय की गति आदि को track करते है और Report तैयार करते है। साथ ही CT Scan की सहायता से बिमारियो का पता लगाया जाता है।

System Software क्या है? 

यह System Software वे software होते है जो computer system को चलाने के लिए ही बनाए जाते है। ये software computer के hardware को मैनेज करने एवं नियंत्रित करने के लिए होते है और application software को क्रियान्वित होने में भी मदद करते है। system software computer system के लिए आवश्यक भाग होते है। इनके बिना system को चालू भी नहीं किया जा सकता है। operation system को इसका स्पष्ट उदाहरण कहा जा सकता है 

Leave a Comment