Computer Network क्या है? [Computer Network के प्रकार]

Computer Network क्या है? [Computer Network के प्रकार]

Computer network क्या है?

जब हम जानकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना चाहते हैं अर्थात उसे अन्य के साथ साझा करना चाहते हैं, जो हमसे कई किलोमीटर दूर है तो इसके लिये हमको network की आवश्यकता होगी। और इसी network के माध्यम से हम दो communication device (Computer, mobile इत्यादि) को जोड़कर उनके बीच communication कर सकते हैं।

Data एवं information को किसी अन्य स्थान पर भेजने को data communication कहते हैं। Network की भाषा में कहें तो जब दो या अधिक Computers या Computer Network या अन्य computing device के बीच digital data को transmit करते हैं तो इसे data communication कहते हैं। दो davices के बीच communication स्थापित करने के लिए physical connection या wireless connection का प्रयोग कर सकते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है internet। जिसके मदद से हम कही दूरी बैठे व्यक्ति से communication कर सकते हैं या किसी भी प्रकार के संग्रहित data को प्राप्त कर सकते हैं।

Computer network क्या है?

Computer network क्या है?

Computer Network पूरे world के big commercial enterprises के लिए आधार की तरह है। User इस network से कई देशों में फैला हुए branch को एक साथ नियंत्रण करता है।

उपयोकर्ता इस network के साथ connected विभिन्न प्रकार के data base software और computing resource का प्रयोग कर सकते हैं। Electronic mail के द्वारा किसी message को एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। Computer network के द्वारा विभिन्न प्रकार के application को develop किया जाता है और इसका प्रयोग कई enterprise में किया जाता है।

Types of Computer Networks:

Computer Network में computers को नजदीक एवं दूर-दूर रखकर आपस में जोड़ सकते हैं। जब computers को जोड़ते हैं तो हमें 24 hours एवं part time दोनों प्रकार की connectivity प्राप्त हो सकती है और यह connection के प्रकार पर निर्भर करता है। Computer Network को उसके area के आधार पर निम्न भागों में बाटे जाते हैं:

  1. Personal Area Network (PAN)
  2. Local Area Network (LAN)
  3. Metropolitan Area Network (MAN)
  4. Wide Area Network (WAN)

(1) Personal Area Network:

जब किसी व्यक्ति द्वारा microcomputer के समस्त devices को एक सीमा के अंदर में जोड़कर कार्य किया जाता है तो इस PAN कहते हैं। इस network की अधिकतम सीमा 10 मीटर तक होती है। इस network में CPU से समस्त devices जैसे keyboard, mouse को wireless connection या printer को wireless या switch/hub इत्यादि से जोड़ा जाता है तो इसे personal area network कहेंगे। इसे निम्न चित्र से समझ सकते हैं:

Personal Area Network:

(2) Local Area Network:

इस प्रकार के network का प्रयोग किसी local area में जैसे university, campus या manufacturing plant में computer को enter connect करने के लिए किया जाता है। सामान्यतः इस प्रकार के नेटवर्क का उपयोग 5 km तक के दूरी को कवर करने के लिए किया जाता सकता है।

Local Area Network:

इस प्रकार के network में data transfer rate अधिक होता है, जो लगभग 10 Mbps (mega byte per seconds) से लेकर 100 Mbps तक होता है। इस प्रकार के networking technology को control करने के लिये किसी विशेष physical media का प्रयोग किया जाता है जो wide area network से अलग होता है।

(3) Metropolitan Area Network:

यह एक विशिष्ट प्रकार का network होता है। इसमें full time या parttime connectivity प्राप्त होती है। इसमें हम एक शहर या कुछ दूरी पर स्थित office जहाँ LAN connection किया गया है उन्हें आपस में जोड़ देते हैं।

Metropolitan Area Network:

इसकी सीमा लगभग 40 km तक होती है और इसे local area network या wide area network दोनों में रखा जा सकता है। सामान्यतः MAN में fiber optic cable का प्रयोग किया जाता है इसमें transposition topology पर प्रयोग किया जाता है और इसमें look maps या इससे अधिक speed से data को Transmission किया जा सकता है।

(4) Wide Area Network:

इस प्रकार के network का प्रयोग किसी बड़े geographical area को cover करने के लिए किया जाता है। wide area network में point to point link का उपयोग किया जाता है जिसमें कई system को एक साथ connect किया जा सकता है। LAN में किसी share physical media का उपयोग किया जाता है और इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के system को एक campus के अंतर्गत connect करने के लिये किया जाता है जिससे full time connectivity प्राप्त होती है जबकि WAN में dedicated leased का उपयोग किया जाता है जिससे part time connectivity मिलता है। समान्यतः इस connection को telephone line द्वारा provide किया जाता है।

Wide Area Network:

WAN सामान्यतः LAN की अपेक्षा कम speed पर कार्य करता है इसकी speed लगभग 2 Mbps या इससे कम होती है। इसमें fiber optic cable का प्रयोग किसी data को tranfer करने के लिये किया जाता है।

Broadband and point to point network:

(1) Broadcast network:

Broadcast का अर्थ प्रसारित करने होता है, अर्थात यह हमेशा data tranmission के लिए सूचना को जुड़े हुए सभी computers को एक साथ प्रसारित करता है जिसमें से वह सूचना जिस computer के लिए होता है वह उसे ग्रहण करके इसकी सूचना भेजने वाले computer को दे देता है इस प्रकार network में हर बार transmission के लिए जानकारियों को brodcast किया जाता है। इसलिए इसे brodcast network कहते हैं। नीचे चित्र से समझ सकते हैं:

Broadcast network:

(2) Point to Point connection:

यह एक प्रोटोकॉल है जिसका कार्य दो devices के बीच संचार (communication) स्थापित करना होता है। इसके केवल दो समर्पित (dedicated) link होते हैं। सामान्यतः इसमें physical link के लिए cable का उपयोग किया जाता है परंतु कभी-कभी microwave या satellite link भी उपयोग किया जा सकता है। इस network का सबसे अच्छा उदाहरण television एवं उसका remote control है। इसके कार्य को नीचे दिये चित्र से समझ सकते हैं:

Point to Point connection:

Leave a Comment